गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में प्रवेश हेतु जनजागरूकता रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में स्नातक प्रथम वर्ष में 12 वीं पास कर चुके छात्र/छात्राओं को एडमिशन हेतु प्रेरित करने के लिए जनजागरूकता रैली निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य के उच्च शिक्षा के कॉलेजों मंे स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु एक मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 मई तक छात्र प्रवेश हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। इस बीच शनिवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा के प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० बी०पी०उनियाल ने बताया कि प्रवेश हेतु दिनाँक 01 मई, 2024 से दिनाँक 31 मई, 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण सम्पन्न किये जायेंगे तथा 01 जून, 2024 से दिनाँक 20 जून, 2024 तक महाविद्यालय में काउन्सिलिंग के पश्चात् प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं, ससाधनों एवं छात्रवृत्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया साथ ही महाविद्यालय में अधिक प्रवेश हेतु नवीन प्रवेशार्थियों को प्रेरित करने के साथ छात्र/छात्राओं के अभिभावकों व स्थानीय जनता को छात्रों के प्रवेश हेतु से अधिक अधिक संख्या में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ० धीरेन्द्र सिंह डॉ० अजना शर्मा, डॉ० पवन कुमार, सतेन्द्र कुमार, डॉ० गीतू गुप्ता, डॉ० मिथिलेश तोपाल, श्गणेश सकलानी, देव सिंह नेगी, श्रीमती पुष्पा देवी, आदि उपस्थित रहें।