गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में नशे से जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज,मरगूबपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे से जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नशा मुक्त समाज के निर्माण पर जोर दिया गया।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में प्रिंसिपल प्रो. मुकेश कुमार गुप्ता ने छात्र/छात्राओं, प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को नशे से जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने आहवान किया कि आम लोगों के बीच नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
कार्यक्रम की संयोजक डा. कविता रानी ने जोर देकर कहा कि जागरूकता से नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है। इस मौके पर डा. अनिल कुमार, डा. अनिल कुमार, विशाल सिंह बिष्ट, अब्दुल रहमान, विजय सिंह नेगी आदि मौजूद थे।