गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर में संस्कृत ज्ञान परीक्षा

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर में संस्कृत ज्ञान परीक्षा
Spread the love

मंगलौर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मंगलौर में राज्य स्तरीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा संपन्न हो गई। इसके कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ शिरकत की।

शनिवार को अखिल विश्वगायत्री परिवार, शांतिकुज (हरिद्वार) के तत्वाधान में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मंगलौर में राज्य स्तरीय ’’भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा-2022’’का सफल आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल/केन्द्राध्यक्ष डॉ0 डी0एस0नेगी के नेतृत्व में यह राज्य स्तरीय परीक्षा सफल, निर्विघ्न एवं नकल विहीन सम्पन्न हुई।

केन्द्राध्यक्ष ने बताया कि ऐसे सभी प्रकार के कार्यक्रम जो छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास,संस्कारशील तथा गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने में सहायक हैं, उनके सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय सदैव तत्पर रहता है।

परीक्षा संयोजक प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 83 छात्र/छात्राऐं शामिल हुए, तथा इस परीक्षा में कॉलेज जनपद एवं राज्य स्तर पर प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल/प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा। संयोजक ने यह भी बताया कि इस परीक्षा का परिणाम मूल्यांकन के पश्चात् जनवरी माह के अन्त तक घोषित किया जायेगा। जिसकी सूचना सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र को पृथक रूप से दे दी जायेगी।

इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ0 तीर्थ प्रकाश, डॉ0प्रज्ञा राजवंशी, डॉ0 रचना वत्स, डॉ0 दीपा शर्मा, डॉ0 अनुराग, श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, फैजान अली, सूर्यप्रकाश, रोहित, सनी ने अपना प्रत्यक्ष एवं महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *