गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस
तीर्थ चेतना न्यूज
मंगलौर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर के करियर काउंसलिंग सेल और हिन्दी विभाग द्वारा अंबुजा फाउंडेशन, रुड़की के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया।
हिन्दी विभाग प्रभारी कार्यक्रम संयोजक डॉ० राम भरोसे ने इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के करियर काउंसलिंग सेल के अन्तर्गत आज के कार्यक्रम में अंबुजा फाउंडेशन से अतुल कुमार,कु० सुप्रिया और रजत अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रिंसिपल के आशीर्वचन से हुआ। डॉ0 राम भरोसे द्वारा अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस के अवसर पर विस्तार से बच्चों को बताया कि किस प्रकार अनुवाद को भी आप स्वरोजगार का माध्यम बना सकते हैं।
आज मुख्य अतिथि अतुल जी ने बताया कि किस तरह आप सही जीवन शैली अपनाकर जीवन में कामयाब हो सकते हैं। अंबुजा फाउंडेशन की ओर से प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करने के लिए एक मोटिवटीऑनल डोकउमेन्टरी फिल्म भी चलाई गई। अंबुजा फाउंडेशन श्री रजत और कु0 सुप्रिया द्वारा भी छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 तीर्थ प्रकाश ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापन किया और छात्र-छात्राओं को भावी जीवन हेतु मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शैक्षिक-गैर शैक्षिक कार्मिकों का सहयोग रहा और छात्र छात्राओं में पुनीत, भारती, सलोनी, विनीत, पूजा, अभिनव, मनजीत, आकाश, अक्षय, राजन, रोहित, अमित कुमार, निशा इत्यादि उपस्थित रहें।