नशे के खिलाफ गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कण्वघाटी की जन जागरूकता रैली

तीर्थ चेतना न्यूज
कोटद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कण्वघाटी के छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों ने नशे के खिलाफ क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया।
कॉलेज एन्टी ड्रग सेल के तत्वधान में मधपान निषेध -तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, मादक द्रव्य , आदि नशीले पदार्थों को रोकने हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई ,महाविद्यालय छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से किशनपुर मार्केट आदि क्षेत्रों में रैली निकाल आसपास के क्षेत्र के लोगों से नशा उन्मूलन, तंबाकू, गुटका, बीड़ी ,मादक द्रव्यों इत्यादि का सेवन न करने का आह्वान नारों व पोस्टर आदि के माध्यम से किया ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. विजय कुमार अग्रवाल जी ने छात्र छात्राओं को अपने परिवार एवं आसपास क्षेत्र में सभी को नशा उन्मूलन अभियान चलाने हेतु प्रेरित प्रेरित किये जाने हेतु छात्र छात्राओं से आह्वाहन किया। एंटी ड्रग सेल संयोजक डॉ कपिल ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया तथा कहा की नशा न केवल युवाओं के स्वास्थ्य के लिए ही खतरा है बल्कि सामाजिक वातावरण के साथ साथ हमारी भारतीय संस्कृति के लिए भी खतरा बन रहा है।
उन्होंने उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रो. अरविंद सिंह, डॉ0 भोलानाथ ,डॉ इंदु मलिक, डॉ0 विनय देवलाल,डॉ संदीप कुमार, डॉ कुमार गौरव जैन, डॉ अनुराग शर्मा ,डॉ0उषा सिंह, सतकुमार, श्रीमती गीता गिरीश चंद्र, कुमारी मनीषा सरवरिया , मानवेंद्र नेगी ,सुशील पटवाल ,कुसुम भंडारी, बलवंत सिंह नेगी , किशोर कुमार, आशीष कुमार, श्रीमती मोनिका रावत, श्री आशुतोष रावत , सन्नी नेगी, सुमन नेगी ,श्री जितेंद्र सिंह , संजय कंडारी , पवन, अजय रावत, रविंद्र गोस्वामी ,ओमप्रकाश, श्रीमती रानी, रोहन वेद एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।