गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में 154 वीं जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वी जयंती पर याद किया गया।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद सभी ने बापू और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मल्यार्पण कर दोनों महापुरूषों को श्रृद्धांजलि दी। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान (15सितंबर से 02अक्टूबर 2023) के अंतर्गत एनएसएस के स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव मौलखाल में स्वच्छता अभियान चलाया इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ़। 15सितंबर, 2023 को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने इसका शुभारंभ किया था।
आज के स्वच्छता अभियान कार्य क्रम में अभिभावक संघ के अध्यक्ष सोहन लाल थपलियाल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन सिंह रावत , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह और पंचायत मंत्री श्रीमती पूनम ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर न केवल एनव एस व एस स्वयं सेवियों का हौसला अफजाई की,बल्कि स्वयं भी सफाई अभियान में जुट गए। चीफ प्रॉक्टर डॉ. शैफाली शुक्ला
एन एस एस प्रभारी डॉव प्रवीन, डॉ. बीना रानी डॉ. मनोज कुमार सोहन सिंह के सामुहिक नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया।