गवनमेंट डिग्री कॉलेज कमांद ने संत समागम में लगाई जागरूकता प्रदर्शनी

तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद के एन्टी ड्रग सेल तत्वावधान निरंकारी संत समागम समारोह में नशा मुक्ति जनजागरूकता प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया।
कॉलेज के निकट विशाल मैदान में निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन हुआ। समागम में विभिन्न प्रदेशों से हजारों लोगों ने शिरकत की। इन सबके बीच गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद के एंटी ड्रग सेल ने नशा मुक्ति जन जागरण प्रदर्शनी लगाई।
सेल के प्रभारी डॉ मनोज़ कुमार के नेतृत्व में डॉ जयहारी श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा रानी,श्रीमती प्रभा देवी, संजय बढ़ानी कॉलेज के छात्र छात्राओं, छात्र संघ अध्यक्ष सचिन सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह ,एन्टी ड्रग सेल छात्रा प्रतिनिधि कुमारी ललिता, शिवानी, आरती, किरन एवं राहुल ने नशा मुक्ति जनजागरूकता प्रदर्शनी में नशा मुक्ति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया।