गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किए गए बापू और शास्त्री

तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में राष्ट्रपिता महात्मका गांधी को 151 वीं और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 119 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया गया।
रविवार को कॉलेज में गांधी और शास्त्री जयंती के कार्यक्रमों की शुरूआत प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद प्रिंसिपल, प्राध्यापकों ने दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इसके साथ ही कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। इसमें नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता और एनएसएस के स्वयं सेवियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया।
इस मौके पर एनएसएस के बौद्धिक सत्र का प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने शुभारंभ किया। इस मौकेपर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि किस प्रकार से दोनों ने राष्ट्र और समाज की सेवा में अपना जीवन लगाया।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में कॉलेज की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। बताया कि कॉलेज में एनएसएस शुरू करा दिया गया है। रोवर रेंजर की यूनिट के लिए प्रयास गतिमान हैं।
साथ ही कहा कि जल्द ही कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का केंद्र भी शुरू किया जाएगा। ताकि किसी वजह से संस्थागत तौर पर प्रवेश न ले सकने वाले छात्र/छात्राओं को पढ़ाई का मौका मिल सकें।
इस मौके पर डा. दीपक राणा, डा. बीना रानी, डा. प्रवीण मलिक, डा. बबीता भटट, डा. मनोज कुमार, डा. जयहरि श्रीवास्तव आदि ने विचार रखे।