गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में हरेला पर्व की धूम,पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में हरेला पर्व की धूम,पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Spread the love

जयहरीरखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीरखाल में हरेला पर्व की धूम रही। छात्र/छात्राओं और शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन का संकल्प लिया।

शुक्रवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो. लवनी रानी राजवंशी द्वारा पौधा रोपण कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं ,प्राध्यापकों और शैक्षणिक कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया हरियाली का प्रतीक हरेला लोकपर्व न सिर्फ एक पर्व है बल्कि एक ऐसा अभियान है, जिससे जुड़कर तमाम प्रदेशवासी बरसों से संस्कृति और पर्यावरण दोनों को संरक्षित करते आ रहे हैं.। एनएसएस प्रभारी डॉ. डीसी मिश्रा और सह प्रभारी डॉ. गुंजन आर्य द्वारा कॉलेज में हरेला पर्व के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

एनएसएस के स्वयं सेवियों द्वारा कॉलेज में फलदार, छायादार और शोभादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ मिश्रा द्वारा अपने संबोधन में कहा की यह पर्व खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, हरेला पर्व के अंतर्गत जनमानस में वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता का संचार किया जाना आवश्यक है।

कॉलेज के सभी संकायों, आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नदी नालों को साफ किया गया द्य इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक प्रो मधवाल, डॉ. वी के सैनी, डॉ0 पंकज बहुगुणा, डॉ0 आर के द्विवेदी, डॉव कमलकुमार, डॉ व पंकज कुमार,डॉ0 विनीता देवी, डॉत्र अर्चना नौटियाल डॉ0 श्रद्धा भारती डॉ0 शिप्रा , डॉ0 पवनीका चंदोला,डॉ0 कृतिका क्षेत्री,डॉ0 शुभम काला प्रदीप कुमार रूप सिंह, अनिल, दीप्ति आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *