गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। गवर्नमें डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में नमामि गंगे के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा पवित्र संगम पर स्वच्छता अभियान के साथ शुरू हो गया। पखवाड़े के तमाम जल स्रोतों के आस-पास स्वच्छता पर फोकस किया जाएगा।

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे के अंतर्गत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग की नमामि गंगे इकाई एवं आई. क्यू. ए० सी० के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया।

कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आज दिनांक छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय एवं गंगा के संगम तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता शपथ ली गई एवं प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को संगम तट के लिए रवाना किया।

संगम तट पर कॉलेज की प्रिंसिपल, प्राध्यापको छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन समुदाय ने गंगा आरती की तथा जन जागरूकता के नारे लगाए।

इस कार्यक्रम में देवप्रयाग तहसील के कानूनगो एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ० शीतल वालिया ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अर्चना धपवाल , डॉ. दिनेश सिंह नेगी, डा. सृजना राणा, डॉ० प्रतीक गोयल, डॉ. कृष्णचन्द्र मिश्रा, डॉ. प्रियंका, डा. यतिन काला तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारी अरविंद सिंह, नवीन, प्रियभरत, प्रियांशु प्रभात ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *