गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में विज्ञान सप्ताह संपन्न

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में विज्ञान सप्ताह संपन्न
Spread the love

विज्ञान दिवस 2023 की थीम पर आधारित प्रतियोगिताओं की रही धूम

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में आयोजित विज्ञान सप्ताह संपन्न हो गया। विज्ञान सप्ताह के तहत आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विज्ञान दिवस 2023 की थीम पर फोकस रहा।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एम पी नगवाल के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सभी संकायों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

पोस्टर प्रतियोगिता में अवंतिका बी.एससी प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान ,इरम बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर मोनिका बीएससी प्रथम सेमेस्टर व मुस्कान बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इसमें डॉ मुक्ता डंगवाल, डॉ सुनैना भट्ट तथा डॉ कपिल सेमवाल ने निर्णायक की भूमिका में रहे।

भाषण प्रतियोगिता जिसकी थीम साइंस इन एवरीडे लाइफ थी इसमें प्रथम स्थान मानसी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आएशा बीएससी प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान सावनी बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इसमें निर्णायक डॉ डी.एस
.मेहरा ,डॉ उषा रानी तथा डॉ मुक्ता डंगवाल रहे।

त्वरित भाषण प्रतियोगिता जो रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी चीजों पर आधारित थी इसमें प्रथम स्थान तनमय बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान तुषार बी.एस.सी द्वितीय, शिवांशु बीए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहा इसका मूल्यांकन डॉक्टर डी. पी. पांडे डॉ0 कामना लोहनी व डॉक्टर बी. सी नेगी द्वारा किया गया ।

डॉ प्रतिभा बलूनी तथा डॉ माधुरी कोहली द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जसमें तीन टीमें शामिल हुई इसमें टीम बी ने प्रथम तथा टीम सी ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया ।फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आशीष कुमार बी.कॉम फर्स्ट सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, रितिका रावत बीएससी ने द्वितीय स्थान, मानसी उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इ न छात्रों के हुनर का मूल्यांकन डॉ उषा रानी ने की डॉक्टर सुननारावत तथा डॉक्टर प्रदीप पेटवाल द्वारा किया गया। साइंस मॉडल में वेस्ट वतुओं का प्रयोग किया । जिसमें डॉ आर .एम. पटेल तथा डॉ पंकज बहुगुणा व डॉ मंजू भंडारी द्वारा मूल्यांकन किया गया। इसमें आयशा भंडारी बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, मानसी उनियाल ने द्वितीय स्थान, तथा ऋषिमनव आकाश बी एस सी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का समापन प्लास्टिक वेस्ट एंड इट्स मैनेजमेंट आधारित थीम( मानसी एंड टीम बीएससी प्रथम सेमेस्टर सावनी तनुज अवंतिका )के मंचन के साथ हुआ। टीम ने विस्तारपूर्वक प्लास्टिक की बढ़ते कचरे से वातावरण को होने वाले नुकसान को नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रस्तुति की ।

इसमें दिखाया कि किस तरह एक दैत्य की तरह बढ़ता जा रहा है हम सभी को आगे आना होगा तभी यह संभव होगा इसे कम करना होगा समेटना होगा और एक बोतल में बंद करना होगा उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बैग के बजाय जूट बैग और कपड़े के बैग का प्रयोग किया जा सकता है।

ईकोब्रिक्स बना के नॉन रिसाइकल होना वाले पलास्टिक कचरा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मूल्यांकन डॉ रेनू गौतम डॉक्टर प्रत्युषा ठाकुर, डॉक्टर प्रदीप पेटवाल द्वारा किया गया।

प्रतियोगिताओं के समापन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन किया व सभी को बधाई दी कहा कि आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहे तो महाविद्यालय अवश्य प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीव छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *