गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में नशा मुक्त भारत अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में नशा मुक्त भारत अभियान और हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों पर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय के तीनों संकायों के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय की एंटी ड्रग प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉक्टर मुक्ता डंगवाल द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक वर्ग को देश एवं समाज को नशा मुक्त करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
नशा मुक्ति अभियान में छात्र-छात्राओं ने नारे लगाते हुए महाविद्यालय से शुद्धोवाला चौक तक रैली निकाली । इस नशा मुक्ति अभियान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त प्राध्यापक वर्ग ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार को कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों एवं समस्त प्राध्यापक वर्ग ने तिरंगा रेली निकाली।