गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
छात्र/छात्राओं ने जाना उच्च शिक्षा और कॉलेज के बारे में
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमंेट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में स्नातक प्रथम वर्ष/ नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा, कॉलेज और यहां की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सोमवार को आयोजित अभिविन्यास कार्याक्रम का कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं का कॉलेज में स्वागत करते हुए कहा कि यहां आपके व्यक्तित्व विकास को नया मंच मिलेगा। समस्या की समाधान के कॉलेज प्रशासन को बता सकते हैं। समस्याओं का निदान हर संभव किया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभाग प्रभारियों द्वारा अपने-अपने विषय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्राप्त विभिन्न विभागों के प्रभार जैसे क्रीडा,एनएसएस ,परीक्षा, छात्रवृत्ति, नई शिक्षा नीति, समर्थ पोर्टल, एकेडमिक बैंक का क्रेडिट (ए बी सी अकाउंट) के विषय में विस्तार से नव- प्रेषित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर राजमणि राम पटेल ने छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के विषय में विस्तार से जानकारी दी इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मुक्ता डंगवाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया।
डॉ. हेमलता खाती एवं डॉ माधुरी कोहली ने समर्थ पोर्टल के विषय में लॉगिन आईडी और पासवर्ड को संभाल के रखने की नसीहत छात्र-छात्राओं को दी ताकि उन्हें भविष्य में प्रवेश एवं परीक्षा से संबंधित किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उद्यमिता विकास की नोडल अधिकारी डॉ. नीतू बलूनी द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार की उद्यमिता विकास योजना के विषय में विस्तृत से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय स्तर पर मिलने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों के संदर्भ में गृह विज्ञान की विभाग का अध्यक्ष डॉक्टर रेनू गौतम के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मनोज बिष्ट ने बताया कि आज प्रत्येक व्यक्त कीजिए जीवन में विभिन्न तरह के स्ट्रेस है जिन्हें खेल के मैदान में उतरकर ही रिलीज किया जा सकता है महाविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार संबंधित खेलों में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करना चाहिए।
महाविद्यालय के मुख्य अनुशासक डॉ डीएन तिवारी ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर पठन-पाठन के साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित यूनिफॉर्म में ही प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर इतिहास विभाग की प्रोफेसर गिरी सिटी द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
परीक्षा प्रभारी डॉक्टर डीएस मेहरा ने बताया की परीक्षा में बैठने के लिए 75ः उपस्थिति अनिवार्य है और सभी छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति कक्षाओं में आवश्यक रूप से दर्ज कराये। छात्र संघ चुनाव के विषय में उप निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर पंकज बहूगुणा ने विस्तार से जानकारी दी गई।
सचालन डा. मंजू भंडारी और डा. पायल अरोड़ा ने संयुक्त रूप् से किया। अवसर पर विज्ञान संकाय कला एवं वाणिज्य विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉक्टर उषा रानी नेगी डॉक्टर सुनैना भट्ट डॉक्टर राजेश नौटियाल डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, एस रावत प्रताप सिंह और पंकज उपस्थित रहे।