चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में एनएसएस के स्वयं सेवियों ने कॉलेज परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया।
सोशल डिस्टेसिंग समेत कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए कॉलेज के एनएसएस के स्वयं सेवियों ने परिसर और आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया।
इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. संगीता मिश्रा ने स्वयं सेवियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि स्वंय सेवी लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करें। ताकि समाज में स्वच्छता का माहौल बन सकें।
इस मौके पर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू भंडारी, दिनेश चंद्र पांडे ,डॉ अशोक अग्रवाल खुशपाल सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल शाह, धनराज बिष्ट,जयप्रकाश भट्ट अबीर सिंह ,सुनील सुरेश रमोला, स्वयंसेवी वैष्णवी ,सकीना ,काजल, करिश्मा, मनीषा ,राधिका आदि मौजूद थे।