गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हो गया।
गुरूवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल मोहनलाल शाह और नगर निकाय की सभासद श्रीमती सुमन बडोनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर प्रभारी प्रिंसिपल मोहनलाल शाह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से छात्र/छात्राओं का व्यक्तित्व का विकास होता है।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने सात दिवसीय विशेष शिविर में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ 0अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को विशेष शिविर के उद्देश्यों के बारे में बताया ।
एन0एस0एस0 स्वयंसेविका अनामिका राणा ने एन0एस0एस0 का लक्ष्य गीत उठे सजाम के लिए उठे.. गीत प्रस्तुत किया। छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ने एन0एस0एस0 के के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ0 विजय बडोनी ने एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को प्रेरित किया ।
अंत में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महोदय सुमन बडोनी जी ने कहा कि एन0एस0एस0 के माध्यम से स्वयंसेवक समाज सेवक एवं राष्ट्र सेवक के रूप में तैयार होते हैं।
उन्होंने स्वयंसेवकों को विशेष शिविर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर स्वर्ण सिंह गुलेरिया अमीर चौहान, श्रीमती हिमानी रमोला आदि उपस्थित रहे ।