गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई। पहले दिन 100, 200,400 और 800 मीटर की दौड़ हुई।
गुरूवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. महंथ मौर्य ने खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खेल में अनुशासन पर जोर दिया। साथ ही खेल में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण शिरकत करना बताया।
पहले दिन 100 मीटर ,200 मीटर ,400 मीटर ,800 मीटर एवं लंबी कूद ,गोला फेंक ,चक्का फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर खेल संयोजक डॉ प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा भी सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के प्राध्यापक अरविंद सिंह राणा ने किया ।