गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता का दो दिवसीय नैक इंस्पेक्शन संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
चकराता। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता का दो दिवसीय नैक इंस्पेक्शन संपन्न हो गया। नैक टीम ने ग्रेडिंग के लिए निर्धारित मानकों पर कॉलेज की एक-एक व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया।
उल्लेखनीय है कि देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के स्तर से होती है। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता ने पहली बार नैक का इंस्पेक्शन हुआ। सोमवार को नैक प्रो. डी भारती के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम कॉलेज पहुंची। इसमें टीम कोऑर्डिनेटर प्रो. विभूति भूषण मलिक एवं सदस्य प्रो.विजय जोशी शामिल थे।
टीम का प्रभारी प्रिंसिपल डा. कामना लोहानी और अन्य प्राध्यापकों ने परंपरागत स्वागत किया। नैक इंस्पेशन की शुरूआत कॉलेज की समस्त गतिविधियों के संबंध में डा. कामना लोहनी द्वारा प्रेजेंटेशन के साथ हुई। पहले दिन टीम ने कॉलेज के कंप्यूटर कक्ष , प्रशासनिक भवन, कला संकाय एवं विज्ञान संकाय का विधिवत निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय में बने रैन हरवेस्टिंग टैंक, वेस्ट मैनेजमेंट स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आदि सभी का भौतिक सत्यापन एवं मूल्यांकन टीम द्वारा किया गया।
सभी विभागों का प्रेजेंटेशन के माध्यम से एवं विभागीय गतिविधियों के माध्यम से निरीक्षण किया गया। के गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के संबंध में पूर्व छात्र परिषद, अध्यापक अभिभावक परिषद एवं वर्तमान छात्रों से साक्षात्कार कर फीडबैक प्राप्त किया।
पहले दिन के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्तराखंड के संस्कृति, भाषा, बोली, वेशभूषा आदि का अपने कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया और अपनी कलाओं से सबको महो लिया। दूसरे दिन मंगलवार को टीम द्वारा कॉलेज की परीक्षा पद्धति, मूल्यांकन पद्धति, आदि का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा किए गए शोध पत्र संबंधी जानकारियां भी प्राप्त की गइ।
इस दौरान टीम ने कॉलेज की व्यवस्थााओं में जहां की दिखी उससे कॉलेज को अवगत कराया गया। इस मौके पर आइ0क्यू 0 ए0 सी0 के कोऑर्डिनेटर डॉ. जितेंद्र दिवाकर, सदस्य डॉ. आराधना भंडारी एवं डॉ पवन भट्ट टीम आदि मौजूद थे।
ि