गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भूपतवाला में नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भूपतवाला में नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
Spread the love

हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला में विभिन्न संकायों के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पाए छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसके तहत विभिन्न जानकारियां दी गई।

मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिनेश कुमार शुक्ला व समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने कॉलेज में नए छात्र/छात्राओं का वार्म वेलकम किया। इस मौके पर नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को शुभकामनाए ंदेते हुए कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

गणित विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ युवराज ने नई शिक्षा निति के सन्दर्भ मे विस्तार से अवगत कराते हुए नवीन जानकारी प्रदान करी। डॉ रूबी तबस्सुम इतिहास विभाग व अनुशासन समिति की संयोजक के द्वारा छात्र छात्राओ को महाविद्यालय गणवेश में आने और कॉलेज परिसर में अनुशासन का अक्षरश पालन करने के निर्देश दिए।

कक्षा प्रारम्भ के प्रथम दिन उपस्तिथ हुए समस्त छात्र-छात्राओं ने यह भी प्रतिज्ञा की हम कॉलेज के दिशानिर्देश का पालन करेंगे और कॉलेज की गरिमा को बनाए रखेंगे। साथ ही 75 प्रतिशत उपस्तिथि नई शिक्षा निति के तहत बनाए रखने के लिए डॉ अजय उनियाल ने छात्र छात्राओं को अवगत कराया व कक्षा मे समय एवं नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया।

डॉ संजीव कुमार शर्मा द्वारा सभी का स्वागत अभिनन्दन कर शुभकामनाए दी गई।इस अवसर पर डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित,डॉ सकुन्ज़ राजपूत,डॉ किरण त्रिपाठी,डॉ प्रीतम कुमारी,डॉ रूबी ममगांई, डॉ प्रमिला विश्वास,डॉ अमित कुमार शर्मा,डॉ आराधना सक्सेना,डॉ प्रियंका परमार,प्रशांत चौहान,जगदीश प्रसाद गिरी,गणेश कंसवाल,विवेक,सरोजिनी,आदित्या गॉड, गौरव गिरी,नीतू आदि उपस्तिथ रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *