बड़कोट। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बड़कोट की एनएसएस इकाई के एक दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों ने सड़का सुरक्षा के बारे में जाना और कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई तथा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा करकट एवं झाड़ियों का निस्तारण किया गया।
एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीपी बहुगुणा एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने स्वयंसेवी यों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी तथा परिसर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पुष्पांजलि आर्य ने स्वयंसेवकों को महाविद्यालय परिसर को अपने घर जैसा साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ डीएस मेहरा डॉ. बी एल थपलियाल डॉ विजय बहुगुणा डॉ. जगदीश चंद्र, डॉ. अर्चना कुकरेती, विनय शर्मा, दिनेश शाह दीपक उपेंद्र सिंह रावत एवं सुनील आर्य आदि उपस्थित रहे।