गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल पद पर होगी सीधी भर्ती
तीर्थ चेतना न्यूज
हल्द्वानी। सब कुछ सरकार की मंशा के मुताबिक हुआ तो राज्य के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपल के रिक्त पदों के 25 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
स्कूल और कॉलेज शिक्षा और परीक्षा के पर्याय कहे जा सकते हैं। स्कूल/ कॉलेजों में छात्र पढ़ते हैं कक्षोन्नति के लिए परीक्षा देते हैं और निष्णात के बाद समाज/राष्ट्र की सेवा के लिए जाते हैं। अब यहां पढ़ा रहे शिक्षकों को भी उन्नति के लिए परीक्षा से गुजरना होगा।
सरकार राज्य के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों के 25 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरना चाहती है। यानि गुरूजी को जल्द प्रमोशन के लिए परीक्षा देनी होगी। इन दिनों उच्च शिक्षा विभाग इस होमवर्क कर रहा है।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीएस सूंठा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि इसके लिए जरूरी आर्हताओं पर विचार चल रहा है। जल्द ही इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।