गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चुड़ियाला में भी देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चुड़ियाला में भी देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

हरिद्वार।गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चुड़ियाला के छात्र/छात्राएं उद्यमिता के गुरू सीखेंगे। इसके लिए जल्द ही कॉलेज में राज्य सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता विकास योजना को गवर्नमेंट डिग्री/ पीजी कॉलेजों के माध्यम से धरातल पर उतारा जा रहा है। इसके भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद सहयोग कर रहा है।

इसी क्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चुड़ियाला को भी इस हेतु चुना गया है। कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. आशुतोष विक्रम भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद’ से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में देवभूमि उद्यमिता केंद्र खोला जाएगा तथा विद्यार्थियों को रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए ’बूट कैंप आयोजित’ किया जाएगा।

विद्यार्थियों का इस योजना के लिए पंजीकरण करवाया जाएगा।साथ ही ’दो सप्ताह का उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजन’ किया जायेगा। इस आयोजन में कुशल प्रशिक्षकों के साथ ही सफल उद्यमियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। डा. आशुतोष विक्रम के अनुसार 28 जुलाई से 2 अगस्त तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा राजकीय महाविद्यालय के 35 प्राध्यापकों को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया था।
’उक्त उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों एवं निकटवर्ती आम जन को लाभान्वित किया जायेगा ।’ देवभूमि उद्यमिता योजना के वृहद् जानकारी हेतु छात्र एवं आम जन duy-heduk.org  पर प्राप्त कर सकते है । छात्र एवं अपने रुचि के अनुरूप आम जन किसी भी कार्य दिवस में राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार के उद्यमिता क्लब में सम्पर्क कर सकते है।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *