गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में हुई खरीद पर उठ रहे सवाल
पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर का मामला आ चुका है सामने
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के कुछ गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में हुई खरीद पर सवाल उठ रहे हैं। कई एक मद का पैसा भिन्न मद में खर्च करने तो कहीं निम्न गुणवत्ता की सामग्री खरीद का मामले सामने आ रहे हैं।
हाल ही में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर का मामला सामने आ चुका हैं। ऑडिट में कॉलेज में हुई तमाम खरीदों पर सवाल उठाया गया है। अब कुछ और गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में भी इस प्रकार की शिकायतें सामने आ रही हैं।
उच्च शिक्षा विभाग तक भी पूर्व में ऐसी शिकायतें पहुंच चुकी हैं। मगर, किसी प्रकार के एक्शन या जांच की बात कभी सामने नहीं आई। अब मामले सीधे शासन तक पहुंच रहे हैं। कई जिम्मेदार लोग सेवा में, श्रीमान कर बातें शासन तक पहुंचा रहे हैं। कुछ जनप्रतिनिधियों के कानों तक भी बात पहुंच रही हैं।
हालांकि हो रही शिकायतों का शासन के स्तर से भी कोई संज्ञान लिया जा रहा है या नहीं अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है। शिकायत करने वालों के पास प्रमाण के कागजातों का पुलिंदा जरूरी उपलब्ध है।
कुछ कॉलेजों में तो खरीद के नाम पर दोयम दर्जे की समाग्री खरीदन की बात भी सामने आ रही है। आरोप लग रहे हैं कि ऐसा खेल करने वाले कुछ अपने प्रमोशन के इंतजार में हैं और कुछ रिटायरमेंट के।