गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी (नैखरी) का एनएसएस शिविर संपन्न

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी (नैखरी) का एनएसएस शिविर संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी (नैखरी) की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।

डा. प्रमोद उनियाल समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा राहुल बिजल्वान, अनिल बिजलवान एवं सुश्री बिना काला भी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने व्याख्यान से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें समाज के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर एनएसएस के मूल वाक्य ‘मैं नहीं आप’ को साकार करते हुए ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के मूल मंत्र को अपनाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रविंद्रनाथ टैगोर टोली प्रथम स्थान पर रही। समूह भोजन व्यवस्था प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई टोली प्रथम स्थान पर रही। समूह नृत्य प्रतियोगिता में विवेकानंद टोली प्रथम स्थान पर रही।

बेस्ट मैनेजमेंट में भीम राव अंबेडकर टोली प्रथम स्थान पर रही। बेस्ट कॉपरेटिव टीम का खिताब सुभाष चंद्र बोस टोली को प्राप्त हुआ। वहीं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी अरविंद( बी ए प्रथम सेम) रहे ।

विशिष्ठ अतिथि बीना काला जी ने अपने आशिर्वाचनों से सभी स्वयंसेवियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ ही शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शिविर की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया ने महाविद्यालय प्राचार्य को एन०एस०एस० शिविर में पिछले त्रदवस में संपन्न हुए कार्यक्रमों को आख्या प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने सभी स्वयं सेवियों को अनुशासन एवं संवेदनशीलता को आत्मसात् कर अपने जीवन में आगे बढ़ अनंत ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महंत मौर्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ ही सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए छात्राओं को आत्म निर्भर, सबल एवं आत्म विश्वास से परिपूर्ण होकर क्षेत्र, समाज एवं देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

मंच संचालन करते हुए सुश्री अनुपा फोनिया ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा की। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *