उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ का गठन, जंबो कार्यकारिणी

दिवाकर बौद्ध अध्यक्ष और दर्शन सिंह नेगी महासचिव बनें
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेज में तैनात प्राध्यापकों ने उत्तराखण्ड राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ के नाम से संगठन बनाया है। इसके साथ ही जंबो कार्यकारिणी बनाई गई है।
24 नवंबर को इस संबंध में हुई बैठक और इसके महासंघ के स्वरूप और अंतरिम कार्यकारिणी पर मंगलवार को अनुमोदित गया किया। इसमें डॉ. दिवाकर बौद्ध को अध्यक्ष, डॉ. वसुंधरा उपाध्याय को उपाध्यक्ष महिला, डॉ. सुरेश चन्द्र टमटा उपाध्यक्ष (पुरुष), कुमाऊँ मण्डल, उपाध्यक्ष (महिला), गढ़वाल मण्डल, डॉ. दीप्ति बग्वाड़ी, (पुरुष), डॉ. संजय सिंह महर, प्रान्तीय महासचिव, डॉ. दर्शन सिंह नेगी, संयुक्त सचिव (महिला), कुमाऊँ मण्डल डॉ. उपासना शर्मा, संयुक्त सचिव (पुरुष), कुमाऊँ मण्डल, डॉ. एस. के. आर्य, संयुक्त सचिव (महिला), गढ़वाल मण्डल, डॉ. नताशा आहूजा, संयुक्त सचिव (पुरुष), गढ़वाल मण्डल, डॉ. कमल कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. राजपाल सिंह रावत, अंकेक्षक (ऑडिटर) डॉ. तीर्थ प्रकाश को मनोनीत किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी दत्त गार्ग्य, प्रवक्ता डॉ. नूर हसन, डॉ0 शिव प्रसाद पुरोहित, कुमाऊँ मण्डल, डॉ. एस. के. सिंह, विधि सलाहकार, डॉ. अनिल कुमार, प्रशासनिक अध्यक्ष, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, प्रशासनिक सचिव, डॉ. विश्वनाथ राणा, का मनोनयन किया गया।
प्रमुख सलाहकार, प्रो. यतीश वशिष्ठ, सदस्य सलाहकार बोर्ड प्रो. गिरीश डंगवाल, डॉ. मुक्ता डंगवाल, डॉ. किरन पन्त, प्रो. सोनी टम्टा, प्रो. बिक्रम चन्द्र शाह, डॉ. आशुतोष मिश्रा, तथा डॉ. डी. डी. पैन्यूली सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य होंगे।