गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में सब कुछ एक जैसा करने पर जोर
तीर्थ चेतना न्यूज
हल्द्वानी। प्रदेश के गवर्नमेंट डिग्री /पीजी कॉलेजों में सब कुछ एक जैसा करने पर जोर है। हालांकि सब कुछ एक जैसा होने में विश्वविद्यालयों के व्यवस्था रोड़ा बन सकती हैं।
एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक दीक्षांत, एक चुनाव आदि आदि की अवधारणा को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। हालांकि सब कुछ एक जैसा और एक शिडयूल के तहत हो जान मुश्किल लग रहा है। छात्र संख्या के लिहाज से छोटे-बड़े, सुगम-दुर्गम, नए-पुराने कॉलेजों में एक जैसी व्यवस्था बनाना काफी हद तक विश्वविद्यालयों पर निर्भर करेगा।
बहरहाल, उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस एक जैसी व्यवस्था को धरातल पर उतारने के लिए कॉलेजों के प्रिंसिपलों को निर्देशित कर दिया है। इसमें स्पष्ट किया गया है पांच जून से पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित न किया जाए। साथ ही कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश से संबंधित निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। कुछ कॉलेजों में तीन जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए जाने की बात सामने आ रही थी।