सरकारी स्कूलों में रही प्रवेशोत्सव की धूम

सरकारी स्कूलों में रही प्रवेशोत्सव की धूम
Spread the love

ऋषिकेश। प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव की धूम रही। अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर अभिभावकों से सरकारी स्कूलों की विशेषताएं साझा की और पाल्यों को एडमिशन सरकारी स्कूलों में करने हेतु प्रेरित किया।

गवर्नमेंट मॉडल प्राइमेरी स्कूल, ढालवाला में सीमैट से आए विनोद ध्यानी और बीईओ ओपी वर्मा ने प्रवेशोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर अधिकारी द्धैय ने सरकारी स्कूलों की विशेषओं के बारे में अभिभावकों जानकारी दी।

इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका श्रीमती अनुपमा बडोला ने स्वरचित कविता स्कूल चलो की अलख जागाओ का पाठ किया। इस मौके प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने मॉडल स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास को हरे प्रयासों की जानकारी दी।

यमकेश्वर ब्लॉक के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, लक्ष्मणझूला में भी प्रवेशोत्सव की धूम रही। यहां एससीईआरटी से आए अधिकारी शैलेंद्र अमोली और बीईओ रमेश तोमर अभिभावकों और छात्र/छात्राओं से रूबरू हुए। दोनों अधिकारियों ने सरकारी स्कूलों के बेहतरी शिक्षण माहौल की जानकारी अभिभावकों को दी। छात्रों के सर्वांगीण विकास को होने वाले प्रयास और अभिभावकों से लगातार संवाद की विशेषता के बारे में बताया।

शिक्षाधिकारी शैलेंद्र अमोली ने स्कूल की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र में अभी तक स्कूल में 26 नए एडमिशन हो चुके हैं। छात्र संख्या 86 पहुंच गई है। आने वाले दिनों में नए प्रवेश बढ़ने की उम्मीद है।

     इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल ने किताबी ज्ञान के अलावा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा    रहे प्रयासों की जानकारी दी। स्कूल में उपलब्ध बेहतर संसाधनों के बारे में बताया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक अमरीश कुमार के अलावा तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक जोगीवाला में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया गया। ..कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष महोदया श्रीमती रंजना गुसाईं जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष मकान चंद ,अन्य अभिभावकों, एसएमडीसी सदस्य एवं संपूर्ण शैक्षिक समिति के द्वारा अपनी उपस्थिति दी गई।

दुर्गम विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खोला कडाकोट टिहरी गढ़वाल में कक्षा 6 में नवागंतुक प्रवेशार्थियों के स्वागत में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कि जिला पंचायत सदस्य खोला कडाकोट श्रीमती दुर्गा रावत जी ने मुख्य आमंत्रित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम में सभी अभिभावक भी उपस्थित हुए सभी नव आगंतुक छात्र छात्राओं को पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित पुष्गूच भेंट कर उनका स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य  बलूनी जी द्वारा विद्यालय में चल रही विद्यालय छात्रहितार्थ राजकिय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में संबोधित किया गया ।

कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना पासवान, अजय निवाल, सती जी, डीएस रावत, श्रीमती सुनीति सेमवाल जे के गौड सुश्री प्रीति,आर पी भट्ट जी, मनोज मंगाई , डॉ0अजय रौतेला, संदीप सिंह अभिभावकों में अनिल,मनजीत,त्रिलोक,विक्रम सिंह,श्रीमती ममता,श्रीमती इंदु, श्रीमती सरोजनी एवम श्रीमती उमा देवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश बलूनी द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुवे कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

अटल उत्कृष्ट रा इ का डांगचौरा टिहरी गढ़वाल में आज कक्षा छह के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं एवम् अभिभावकों के साथ प्रवेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सेवित क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारम्भ नव प्रवेशी छात्र छात्राओं एवम् अभिभावकों को विद्यालय के विभिन्न प्रभारों कक्षा कक्षों कार्यालय प्रधानाचार्य कक्ष भोजन कक्ष क्रीडा कक्ष सहित विद्यालय की वर्चुअल लैब, पुस्तकालय कक्ष विज्ञान प्रयोगशालाएं एवम् विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारियों से परिचित करवाया। तत्पश्चात विद्यालय के सांस्कृतिक कक्ष में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा रावत के सुंदर भजन , दीप प्रज्वलन एवम् शिक्षिका श्रीमती अंजू रानी शर्मा का स्वागत उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का माल्यार्पण एवम् पुरस्कार देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सी पी देवली ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उपस्थित अभिभावकों एवम् पी टी ए अध्यक्ष श्री ममगाईं जी का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सरद लिंगवाल, एस पी एस चौधरी, रेणु कथैत, डॉ राम सिंह बिष्ट, सुमित सेमवाल, लखपत कंडारी, रंजन नेगी, सुनील कंडारी, रविन्द्र राणा मनोज रावत डॉ प्रदीप जुगरान, गौतम शर्मा, सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षकाएं एवम् भोजन माता एवम् बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष डी पी फोंदनी, नोडल अधिकारी विनोद ममगाईं एवम् कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र तिवारी थे।

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज क्यार्क, पौड़ी गढ़वाल में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया स प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी 13 बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी शिरकत की गई स कार्यक्रम में कनिष्क प्रमुख प्रतिनिधि पौड़ी भास्कर तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए स कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूनम रावत भी शामिल रही स कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई और कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत छात्र छात्राओं को पहाड़ी व्यंजनों का भी रसास्वादन करवाया गया स

नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को विद्यालय द्वारा निःशुल्क पाठ्य सामग्री भी प्रदान की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय कुशल एवं पारंगत अध्यापकों के जरिए अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
मुख्य अतिथि कनिष्क प्रमुख प्रतिनिधि भास्कर तोमर ने विद्यालय में हो रहे छात्र छात्राओं की प्रगति की हृदय तल से प्रशंसा की।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री अजय कुमार पंवार द्वारा किया गया स कार्यक्रम में श्री गंगा गुसाईं , योगेंद्र सिंह कठैत, जितेंद्र नेगी ,सुनीता नेगी, कुलदीपक कोठारी ,अनिल कुमार, राधा बिष्ट, सुशीला देवी, संजू देवी, ममता देवी, सरिता देवी, विजय लाल ,गुड्डा लाल सहित बड़ी संख्या में अध्यापक एवं अभिभावकगण मौजूद रहे

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *