गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशीः संदीप और सोनिका बनें चैंपियन
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी की दो दिवसीय क्रीड़ा संपन्न हो गया। छात्र वर्ग में संदीप सिंह और छात्रा वर्ग में सोनिका असवाल चैंपियन घोषित किया गया।
कॉलेज के पुरीखेत परिसर में आयोजित क्रीडा समारोह का शुक्रवार को संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बतौर मुख्य अतिथि ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
बैडमिंटन के बालक वर्ग में आकाश गैरोला और बालिका वर्ग में राधा रन प्रथम रही। लंबी कूद के बालक वर्ग में अंकित पंवार प्रथम, आकाश द्वितीय, प्रदीप तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सोनिक असवाल प्रथम, खूसबू भारती दूसरे तथा पिनकी तीसरे स्थान पर रही।
100 मी दौड़ में बालक वर्ग से जय मोहन तथा बालिका वर्ग से सोनिका असवाल अव्वल रही। गोल फेंक में ऋषभ प्रथम , सोबेणदर द्वितीय, पीयूष तृतीय रहे। बालक वर्ग की क्रिकेट टीम में विज्ञान वर्ग की टीम ने वाणिज्य वर्ग को हराया जबकि बालिका वर्ग में विज्ञान की टीम ने कला वर्ग की टीम को हराया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा की खेल हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं और इसमें सभी को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। खेल विभाग के समन्वयक डॉ बचन लाल ने सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों को बधाई देते हुए सभी का धनयाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रो वासंतिका कश्यप, डॉ डी डी पैनयूली, डॉ पांडे, डॉ बौद्ध , डॉ रुचि, आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।