गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के एनसीसी कैडेटस ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरफ की पहल
तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी एवं एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।
शनिवार को प्रशिक्षण कार्यशाला तीन चरणों में सम्पन्न हुई, प्रथम चरण में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं आपदा के क्विक रेस्पॉन्स टीम के शिवनारायण भट्ट और अवतार सिंह द्वारा आपदा में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों को विस्तार से प्रयोगात्मक तरीके से समझाया गया।
इसके अंतर्गत जुमरिंग, रैपलिंग, प्राथमिक उपचार, रिवर क्रासिंग एवं सॅटॅलाइट फ़ोन की जानकारी दी गई और साथ ही कैडेटों को इसका अभ्यास भी कराया गया। दूसरे चरण में एनडीआरएफ 15वीं वाहिनी के सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और उनकी टीम द्वारा सीपीआर, अन्य चिकित्सकीय प्राथमिक उपचार एवं इसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदर्शन के माध्यम से कैडटों को प्रदान की ।
कार्यशाला के अंतिम चरण में पुरीखेत मैदान में विभिन्न साहसिक गतिविधियों जैसे रिवर क्रासिंग, वॉल क्लाइम्बिंग आदि का कैडेटों को अभ्यास कराया गया।
कालेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने कहा कि प्रशिक्षण कैडेटस के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगी। उन्होंने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरएफ से आये हुए सभी प्रशिक्षकों का स्वागत एवं आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. वसन्तिका कश्यप, , डा.आकाश मिश्र ,डा. देवेंद्र दत्त पैन्यूली एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।