गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल के छात्रों को मिले टैबलेट

प्रिंसिपल ने टैबलेट के उपयोग और महत्व के बारे में बताया
तीर्थ चेतना न्यूज
जयहरीखाल। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, के छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखी गई। इस मौके पर छात्रों को इसके उपयोग और महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रो. लवनी रानी राजवंशी ने निर्धारित धनराशि से छात्र/ छात्राओं द्वारा खरीदे गए टैबलेट का का निरीक्षण कर उन्हें संबंधित छात्र/छात्राओं में वितरित किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. लवनी राजवंशी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही टेबलेट वितरण योजना के महत्व के बारे में बताते हुए छात्र छात्राओं से अपने टैबलेट का प्रयोग अपने पठन-पाठन संबंधित कार्यों के लिए किए जाने हेतु कहा गया।
इस मौके पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक प्रो. एसपी मधवाल, डॉ. पंकज कुमार , डॉ कमल कुमार, डॉ आर के सिंह, डॉ अजय रावत, डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ डी सी बेबनी, डॉ. डी सी मिश्रा, डॉ शिप्रा, डॉ गुंजन आर्य, डॉ कृतिका क्षेत्री, डॉ उमेश ध्यानी, डॉ पी के टम्टा, डॉ विनीता, डॉ श्रृद्धा भारती, डॉ वंदना ध्यानी बहुगुणा, डॉ वीरेंद्र कुमार सैनी, डॉ वरूण कुमार, डॉ मोहम्मद शहजाद, डॉ प्रीति आदि मौजूद थे।