गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम
Spread the love

उत्तराखंड सिविल सर्विस वाइव्स एसोसिएशन

तीर्थ चेतना न्यूज

जयहरीखाल। मासिक धर्म/मासिक चक्र के दौरान आने वाले बदलावों को समझने और इसे सकारात्मक रूप में लेने की जरूरत है। साथ ही जरूरी दिनों में स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।

गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज,जयहरीखाल में उत्तराखंड सिविल सर्विस वाइव्स एसोसिएशन के तत्वाधान मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर मासिक धर्म को लेकर व्याप्त रूढ़ियों और भ्रम को दूर करने पर जोर दिया गया। विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से इसे समझाने के प्रयास किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ लैंसडौन उपजिलाधिकारी स्मिता परमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने किशोरियों को पोषण, माहवारी स्वच्छता और सेनेटरी नैपकिन आदि के उपयोग के बारे में जागरूक किया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.लवनी आर राजवंशी ने कहा कि “मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बहुत जरूरी होती है। मासिक चक्र की शुरुआत वाली उम्र में किशोरियों को सही सलाह की बहुत ज़रूरत होती है।

माहवारी या मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिए जाने से संक्रमण का खतरा रहता है जिससे प्रजनन स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए विशेषकर किशोरियों के अभिभावकों को भी माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूक करना जरूरी है। माहवारी के दौरान असुरक्षित साधनों के इस्तेमाल की जगह सुरक्षित साधन जैसे सेनेटरी पैड के शत-प्रतिशत इस्तेमाल को सुनिश्चित करना चाहिए।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयहरीखाल डॉ शिवांगी यादव ने मासिक धर्म सम्बन्धी छात्राओं की समस्याओं का निवारण करते हुए जानकारी दी साथउनकी मेडिकल टीम ने महाविद्यालय मे छात्राओं का हीमोग्लोबिन, बीऍमआई परिक्षण के साथ ही ज़िंक, आयरन, विटामिन-सी दवा आदि का वितरण भी किया। इस मौक़े पर मासिक धर्म सामाजिक संकुचिता,मानसिकता एवं जागरूकता विषय पर निबंध, प्रतियोगिता मे दीपा बीएड प्रथम, शालिनी एमए द्वितीय, एवं शौम्या कुकरेती बीएड तृतीय रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा बिष्ट बीएस सी प्रथम, अभिनिता एमएससी द्वितीय एवं नौशीन बीएड तृतीय रही वहीँ पोस्टर प्रतियोगिता मे सुष्मिता बीएड को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया,इस मौक़े पर संस्था द्वारा सेनेट्री पैड्स वेडिंग मशीन प्रदान की गई! कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0लवनी आर राजवंशी एवं संचालन डॉ0पावनिका चंदौला ने किया इस मौक़े पर डॉ0प्रीति रावत, डॉ0कृतिका क्षेत्री, डॉ0अर्चना नौटियाल, डॉ0शिप्रा, डॉ0विनीता, डॉ0श्रद्धा, डॉ0गुंजन आर्य, डॉ0रेखा यादव, सपना रौतेला , डॉ नेहा सिमरन आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *