गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में जयंती पर याद किए गए बापू और पूर्व पीएम शास्त्री
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया।
सोमवार को बापू और शास्त्री की जयंती कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने ध्वजारोहण के साथ की। इसके बाद र ाष्ट्रगान एवं गांधी जी तथा लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया गया। समस्त प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रो. बरमोला ने जंगे आजादी में बापू और शास्त्री के योगदान पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे महापुरूषों ने देश को ब्रितानी हुकुमत से आजाद कराया। कहा कि लंबे संघर्ष और कई शहादतों के बाद मिली आजादी की कद्र कर्तव्यों को आगे रखकर की जानी चाहिए।
इसके बाद कॉलेज के प्राध्यापकों, छात्र/छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने दो घंटे का श्रमदान किया। इसके तहत स्वच्छता अभियान और परिसर में पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर डॉ रामचंद्र सिंह नेगी डॉ. इंद्र सिंह के कोहली, प्रकाश चंद, डॉ. गिरजेश कुमार, डॉ. निशा, श्रीमती गांगा, डॉ. नीतू थपलियाल, रमेश चंद ,डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव ,डॉ मुक्ता ,डॉ. पुष्पेंद्र सेमवाल, श्रीमती खुशबू आर्य, मोहनलाल शाह, योगेंद्र सिंह राणा, कुबेर सिंह, मोहन सिंह, पंकज, विजय सिंह , प्रदीप सिंह , नवीन चंद्र,नरेश कुमार, मोहम्मद तसलीम, शिवराज सिंह सहित महाविद्यालय के छात्राएं में लक्ष्मी , ज्योति, नेहा, पूजा, आदि छात्राएं उपस्थित रहें।