ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला का दबदबा

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर ब्लॉक की खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला के छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की छात्रा सिमरन अपने वर्ग में चैंपियन रही।
नरेंद्रनगर ब्लॉक की खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला के छात्र/छात्राओं का दबदबा रहा। स्कूल की छात्रा सिमरन में 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन घोषित की गई। उक्त छात्रा अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नरेंद्रनगर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने बताया कि स्कूल की छात्रा मेघा ने भी भी 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रापत किया। ब्लॉक की खो-खो टीम में स्कूल की सिमरन ,मेघा और सृष्टि का चयन हुआ है।
इसके अलावा लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के छात्राओं के शानदार प्रदर्शन से स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल, शिक्षिका अनुपमा बडोला, सरिता भंडारी, विनोद प्रसाद नौटियाल, प्रवीण कुमार, मंजू रानी शर्मा ने खुशी व्यक्त की।