गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज त्यूनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज त्यूनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

त्यूनी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूनी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों को वोटर आईडी बनाने के लिए जागरूक किया।

भारत निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर के संयुक्त तत्वाधान में नव मतदाताओं हेतु वोटर आईडी बनाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के 18 वर्ष तक के छात्र छात्राएं जिन्होंने अभी तक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं किया है को आवेदन पत्र प्रारूप 6 बांटे गए।

ठस अवसर पर त्यूनी तहसील से राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान, श्री सुरेश चंद्र जिन्नाटा ,बी एल ओ मातबर सिंह, श्रीमती सुषमा चौहान, बीएलओ ने छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र हेतु वंचित दस्तावेज एवं नियमों से अवगत कराया गया।

समहाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ राजेश कुमार डॉ मीनाक्षी कश्यप श्रीमती शर्मिला ,सचिन शर्मा ,डॉ आशीष बिजलवान, डॉ परवेज आलम, श्रीमती मंजू गौतम, डॉ सतीश सेमवाल, डॉ अजय वर्मा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *