गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मींग नारायणबगड़ को पांच लाख देंगे विधायक टम्टा

छात्र संघ उदघाटन समारोह में की घोषणा
तीर्थ चेतना न्यूज
नारायणबगड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मींग नारायणबगड़ को क्षेत्रीय विधायक भोपाल राम टम्टा विधायक निधि से पांच लाख रूपये देंगे।
उक्त घोषणा विधायक टम्टा ने गुरूवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के छात्र संघ उदघाटन समारोह में की। विधायक टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि कॉलेज की समस्याओं के निदान के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
इसी वित्तीय वर्ष में कॉलेज को विधायक निधि से पांच लाख रूपये दिए जाएंगे। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. वीरेंद्र सिंह ने कॉलेज की समस्याओं के साथ ही तत्काल जरूरतों से विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह और ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी बतौर विशिष्ट ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी मौजूद रहे।