गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भूपतवाल में उद्यमिता के गुर सीखेंगे छात्र
कॉलेज की प्राध्यापिका डा. स्मिता बसेरा करेंगी नेतृत्व
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला के छात्र/छात्राएं भी कॉलेज में उद्यमिता के गुर सीखेंगे। उद्यमिता से संबंधित उनके आइडिया को कॉलेज की प्राध्यापिका डा. स्मिता बसेरा दिशा देंगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता विकास योजना को गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेजों के माध्यम से धरातला उतारा जा रहा है। इस काम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद मदद कर रहा है।
कॉलेजों के प्राध्यापकों को ईडीआईआई जरूरी प्रशिक्षण दे रहा है। इसी क्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला की डा डा. स्मित बसेरा ईडीआईआई, अहमदाबाद से छह दिवसीय प्रशिक्षण लेकर लौटी हैं। अब वो कॉलेज मंे देवभूमि उद्यमिता योजना को धरातल पर उतारेंगी।
डॉ. स्मिता बसेरा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए बूट कैंप तथा इ डी पी का आयोजन किया जाएगा।
बताया कि छह दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में डॉक्टर सुनील शुक्ला महानिदेशक ए डी आइ आइ , डॉक्टर अमित कुमार द्विवेदी डायरेक्टर इ डी आइ आइ,डॉ पंकज भारती ,डॉ राजीव शर्मा , डॉक्टर स्नेह देसाई आदि उपस्थित रहे ,इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के 34 अन्य राजकीय महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला के प्रिंसिपल प्रो. युवराज ने कहा कि एक महत्वाकांक्षी उद्यमी सक्रिय रूप से एक विशेष व्यवसाय उद्यम की तलाश करता है और यह उद्यमी ही होता है जो व्यवसाय से जुड़े हुए हर जोखिम को उठाता है उन्होंने डॉक्टर स्मिता बसेरा को फैकल्टी मेंटर बनने पर बधाई भी दी।