गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भूपतवाला, देवप्रयाग और मीठीबेरी में गांधी के सिद्वांतों की प्रासंगिकता पर निबंध प्रतियोगिता

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भूपतवाला, देवप्रयाग और मीठीबेरी में गांधी के सिद्वांतों की प्रासंगिकता पर निबंध प्रतियोगिता
Spread the love

हरिद्वार/देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला, देवप्रयाग और मीठीबेरी में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वर्तमान समय में गांधी जी के सिद्वांतों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, भूपतवाला में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में तीनों संकायों के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढकर शिरकत की। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बी.ए के छात्र समीर चौहान ने हासिल किया वहीं ,द्वितीय स्थान पर बी कॉम की छात्रा विशाखा एवं तृतीय स्थान पर बीकॉम से आकांक्षा व बीएससी से देवेश निषाद विजेता घोषित हुए। प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को गाँधी जयंती 2 अक्टुबर के दिन पुरुस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रो.युवराज, डा. अजय उनियाल, डा.सकुंज राजपूत, डा. रूबी तबस्सुम, डा. किरन त्रिपाठी, डा. संजीव कुमार, डा. आराधना सक्सेना, डा. अमित सारस्वत,श्वेता कुकरेती,विशाल कुमार शर्मा,प्रियंका परमार आदि मौजूद थे।

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में डॉ अर्चना धपवाल के सौजन्य से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जन जागरण अभियान के तहत “महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन दर्शन एवं वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ आदिल कुरेशी, डॉ इलियास अहमद, डॉ लीना पुंडीर एवं डॉ रंजू उनियाल रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पल्लवी भट्ट , द्वितीय स्थान शालिनी तथा आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया।

गवर्नमेंट मॉडल डिग्री कॉलेज मीठीबेरी (हरिद्वार) में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित करायी गई। इस प्रतियोगिता की संयोजक डॉ सुनीता बिष्ट रहीं।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 20 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शुभांगी ने प्रथम स्थान, काजल, अंकिता ने द्वितीय स्थान और मिथलेश, प्रियंका नेगी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ सुमन पांडेय और डॉ लक्ष्मी मनराल रहे।

आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अरविंद वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल एवं कुलदीप उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *