गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में उद्यमिता योजना जागरूकता कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। देवभूमि उद्यमिता योजना को धरातल पर उतारने से पहले गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र/छात्राओं को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं।
बुधवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इसके माध्यम से प्राध्यापक, छात्र-छात्राओं को उद्यमशीलता, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता का संभावनाएं और देवभूमि उद्यमिता योजना का महाविद्यालय-स्तर पर क्रियान्वन के बारे में जानकारी दी गई।
कॉलेज में इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए गठित उद्यमिता विकास सेल के नोडल डा० रोहित वर्मा ने इसकी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया की आज के समय में छात्र-छात्राओं के पास परंपरागत रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं।
इन संभावनाओं को तलाशने और तरासने के लिए कॉलेज में देवभूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित किया जाएगा। डा० रोहित वर्मा ने देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्देश जैसे छात्र-छात्राओं में उद्यमशीलता का विकास, नवाचार और उद्यम में संभावनाएं, स्थानीय-समस्याओं का निराकरण आदि को विस्तार के समझाया।
बताया की देवभूमि उद्यमिता योजना के अगले चरण में बूट-कैंप में चयनित छात्र-छात्राओं के उद्यम संबंधी विचारों चयनित कर प्रस्तावित मेगा-स्टार्ट अप में भेजा जाएगा, जहां छात्र- छात्रा को राज्य-स्तरीय प्लैटफ़ार्म मिलेगा।
बूट-कैंप में प्रतिभाग करने वाले अन्ये छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय उद्यमिता विकास सेल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को वित्तीय शिक्षा, कम्युनिकेशन स्किल, स्थानीय संभावनाएं आदि के बारें में प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ० जगमोहन सिंह नेगी, डॉ० दीपक दयाल, डॉ० रूपेश कुमार, डॉ० हर्षि खंडुरी, डॉ० पी एल शाह, आदि
उपस्थित रहे।