शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गोपेश्वर में किया हरेला पर्व का शुभारंभ
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में रोपा फलदार पौधा
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। राज्य के शिक्षा मंत्री एवं चमोलंी के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में फलदार पौधा रोपकर हरेला पर्व का शुभारंभ किया।
मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर पहुंचे शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. स्वाति नेगी और अन्य प्राध्यापकों ने स्वागत किया और कॉलेज से जुड़ी तमाम समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखा।
कॉलेज सभागार में मंत्री डा. रावत ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए बहुत सारे कदम उठा रही है। जिसमें खासतौर पर मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति शुरू की जा रही है।
उन्होंने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि वो अपने आस-पास पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने कॉलेज की समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया।
इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपालराम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, प्रो. एमके उनियाल, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ एसएस रावत, डॉ गिरधर जोशी, डॉ रमन बहुगुणा, डॉ जेएस नेगी, डॉ दिनेश सती, डॉ अरविंद भट्ट, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ सुमित सजवान, डॉ बीसीएस नेगी, मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी आदि उपस्थित रहे।