जीएमपीएस ढालवाला में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राए सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर ब्लॉक की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला के छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं का स्कूल में शानदार अभिनंदन किया गया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्द्धा में अव्वल आए छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की। कहा कि अब उन्हें जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करना है। स्कूल की छात्रा खुशबुन ने 100,200 और 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनीं।
इसके अलावा खो-खो बालिका और बालक दोनों वर्ग में गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल ढालवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका कबडडी में भी स्कूल की टीम को प्रथम स्थान मिला। सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रतियोगिता स्कूल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। हिन्दी सुलेख में द्वितीय और अंग्रेजी सुलेख में तृतीय स्थान मिला।
खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छा़त्र/छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र बांटे गए। इस मौके पर सच्चेंद्र चौहान, प्रवीण अरोड़ा, विनोद नौटियाल, अनुपमा बडोला, मंजूरानी शर्मा, एसएमसी की सदस्य सुषमा, मंजू कुडियाल, शोभा आदि मौजूद रहे।