अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डायट भीमताल में बोर्ड की टॉपर छात्राएं सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डायट भीमताल में बोर्ड की टॉपर छात्राएं सम्मानित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नैनीताल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट भीमताल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी गईं। साथ ही बोर्ड की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को डायट, भीमताल (नैनीताल) में प्रत्येक विकासखड की बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर/सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं को इस अवसर पर प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय ने अपने छात्राओं को प्रश्न करने एवं स्वाध्याय करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जीवन मंे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार करें।

उन्होंने समाज मंे शिक्षक के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा की हमें आदर्श शिक्षकों आवष्यकता है। अतः छात्राओं को शिक्षण को व्यवसाय के रूप मंे अपनाना चाहिए एवं आदर्श व कर्तव्यनिश्ठ शिक्षक बनकर समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य ललित प्रसाद तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, कार्यक्रम समन्वयक
डॉ0 आरती जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए प्रेरणादयी होगा वरन् इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं का भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र जनपद नैनीताल से संजय भारती उपस्थित रहे व उन्होंने छात्राओं को स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्रों यथा टोकरी
उद्योग, मौनपालन, मशरूम उत्पादन, मोमबत्ती निर्माण व भिन्न-ंभिन्न स्टार्टअप कार्यक्रम व उनके लिए सरकार द्वारा कैसे इसे प्रमोट करने के लिए मदद की जाती है।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल विकास अधिकरी श्रीमती नीता दीक्षित ने बालिकाओं हेतु चल रही विभिन्न
योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाष डाला। वन स्टॉप सेंटर से डॉ0 ममता सांगुडी द्वारा छात्राओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न
कानूनों व हैल्पलाइन नम्बरों के बार मंे छात्राओं को जागरूक किया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 आरती जैन ने सोशल मीडिया के प्रयोग व दुष्प्रभाव के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तनूजा जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 विमल किशोर , राजेश जोशी , डॉ0 ज्योतिर्मय मिश्र, डॉ0 संजय गुरुरानी, मनोज चौधरी, डी0एल0एड0 प्रशिक्षु गौरव मठपाल व संजय भट्ट उपस्थित

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *