नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में अदरक प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की तैयारी है। ताकि काश्तकारों का उचित लाभ मिल सकें।
उल्लेखनीय है टिहरी जिले के नरेंद्रनगर समेत तीन ब्लॉक में अदरक का अच्छा खासा उत्पादन होता है। इसे देखते हुए शासन ने यहां पर अदरक प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए फकोट और खाड़ी के बीच जमीन भी चिह्नित कर ली गई है।
उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देशों के तहत इसकी डीपीआर शासन को भेज दी गई है। इस पर करीब चार करोड़ रूपये का खर्चा आएगा। प्रोसेसिंग यूनिट में अदरक का पेस्ट बनाया जाएगा। अदरक के पेस्ट का उपयोग विभिन्न पेय तैया करने में होता है।
बताया जा रहा है कि इससे काश्तकारों को अदरक का अच्छा मुनाफा मिलेगा।