जीआईसी बड़कोट में कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला

जीआईसी बड़कोट में कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला
Spread the love

छात्र/छात्राओं का किया गया मार्गदर्शन

तीर्थ चेतना न्यूज

जाखणीधार। राजकीय इंटर कॉलेज, बड़कोट में समग्र शिक्षा के अंतर्गत छात्र छात्राओं के 12 वीं के बाद कॅरियर के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव से डॉ रीना ने छात्र छात्राओं को कक्षा 12 उत्तीर्ण के पश्चात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन दर्शन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र उनियाल जी के द्वारा भी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया एवं आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में किस प्रकार छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों के साथ सफल हो इसके लिए सभी शिक्षक साथियों ने छात्र छात्राओं को सुझाव दिए।

कार्यक्रम में बालसखा प्रभारी श्रीमती कुसुम खंडूरी रजनेश नौटियाल राजदर्शन सिंह रंजन पवार नईमां बानो गोदामबरी बिष्ट किरन नेगी तृप्ति जोशी मीनाक्षी नौटियाल ममता रावत विनीता कुमांई माधुरी सेमवाल गोविंद सिंह पुंडीर सूरवीर सिंह कोहली आदि ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर अपने अपने सुझाव दिए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *