रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जीजीआईसी थत्यूड़ का एनएसएस शिविर संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
थत्यूड़। स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियों के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, थत्यूड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया।
जीजीआईसी थत्यूड़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आरती चिटकारिया ने छात्राओं का आहवान किया कि शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारें। ताकि शिविर की सार्थकता बनी रहे।
उन्होंने शिविरार्थियों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी संगीता थपलियाल ने शिविर की आख्या प्रस्तुत की। साथ ही शिविर को सफल बनाने के लिए प्राथमिक विद्याललय और ग्रामीणों के स्तर से किए गए सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।
इस मौके पर स्वयं सेवी छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सविता रावत तथा सहायक अध्यापक जयकुमार ,ग्राम प्रधान श्री सरदार सिंह पवार शरद सिंह पवार के साथ सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया छात्राओं के द्वारा भी स्मरणीय पलों को जीवन भर संजोकर रखने की बात कही और हर्ष व्यक्त किया।