जीजीआईसी थत्यूड़ के एनएसएस शिविर में शैक्षणिक और जागरूकता कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
थत्यूड़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, थत्यूड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में शैक्षणिक और जागरूकता कार्यक्रमों की धूम है।
गुरूवार को शिविर के पांचवें दिन का आरंभ दैनिक गतिविधियों प्रार्थना, लक्ष्य गीत, व्यायाम और प्रेरक प्रसंग यह साथ किया गया। छात्राओं के शिविर स्थल के पास के गांव का भ्रमण कर वहां के आसपास के कूड़े का निस्तारण कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया किया।
लोगों को साक्षरता का महत्व भी समझाया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर संगोष्ठी भी की गई । जिला पंचायत सदस्य सुधीर बेलवाल के द्वारा छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई तथा योग आचार्य श्रीमती सविता गौड़ के द्वारा छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतू विभिन्न योगासन और सूक्ष्म व्यायाम भी करवाया गया।
कार्यक्रम का् संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता थपलियाल द्वारा किया गया। शिविर में शैक्षिक सत्र के दौरान शिविरार्थियों को प्रत्येक दिन खास विषय पर जानकारी दी जा रही है।