जीजीआईसी थत्यूड़ की प्रिंसिपल टीचर्स आइकन अवार्ड से सम्मानित

जीजीआईसी थत्यूड़ की प्रिंसिपल टीचर्स आइकन अवार्ड से सम्मानित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, थत्यूड़ की प्रिंसिपल आरती चिटकारिया को टीचर्स आइकन आवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको मिले सम्मान से शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

रविवार को रूड़की नगर निगम सभागार में अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में उत्तराखंड के प्रतिष्ठित डॉ0 यादवेन्द्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्र व्यापी प्रकल्प द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, थत्यूड़, जौनपुर की प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया को 2023 के टीचर्स आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार प्रतिवर्ष देश के ऐसे शिक्षाविदों को समर्पित किया जाता है, जिन्होंने अपने बूते पर अपने कार्य क्षेत्र में न सिर्फ़ उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं बल्कि जो विद्यालय, विद्यार्थियों और समाज में अपने अनुकरणीय प्रयासों के बल पर अपने कार्यक्षेत्र में एक सशक्त हस्ताक्षर बन कर उभरे हैं। कार्यक्रम में ’राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 – नवाचार और सम्भावनाएं’ विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले विद्वान शिक्षाविदों द्वारा अपने सशक्त विचार व्यक्त किये गए।

कार्यक्रम में रूड़की के मेयर गौरव गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। के रूप राज्य संसाधन केंद्र उत्तराखंड की पूर्व निदेशक डॉ0 प्रिया जाडू एवम एससीईआरटी के निदेशक कृष्णानन्द बिजल्वाण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने देश के बाइस राज्यों से आये हुए शिक्षाविदों को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी नवाचार करने वाले शिक्षाविदों के प्रयासों की सराहना की गई।

कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मनोनीत सहायक निदेशक, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा डॉ चंडीप्रसाद घिल्डियाल ने संस्कृत के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार व प्रयोग के लिए सभी आमंत्रित शिक्षाविदों को प्रेरित किया।

प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया की इस उपलब्धि पर उनके स्टाफ, मित्रों व परिजनों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। शिक्षण के साथ ही आरती चिटकारिया साहित्य सृजन भी कर रही हैं। उनकी रचनाएं समय- समय पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।

विभिन्न राज्यों के अनेक शैक्षिक व साहित्यिक मंचों से पुरस्कृत किया जा चुका है। जिसमें दिल्ली में साहित्य सारथी सम्मान, लखनऊ, उ0 प्र0 में ’समाज भूषण’ एवम ’शब्द साधक सम्मान’, उज्जैन म0 प्र0 में ’उत्कृष्ट सेवा सम्मान’, नई दिल्ली में प्रसिद्ध कवि एवम पद्मभूषण सुरेन्द्र शर्मा के हाथों ’रचनात्मक प्रतिभा शिक्षक सम्मान’ एवम ’हिंदी सारथी सम्मान’, ’साक्षरता प्रहरी’ सम्मान, ग्वालियर म0 प्र0 में “ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड“, लिटिल हेल्प ट्रस्ट और शैक्षिक आग़ाज़ के द्वारा महिला दिवस 2022 पर सर्टिफ़िकेट ऑफ ऑनर, काव्यकला सेवा संस्थान, सीतापुर, उ0 प्र0 द्वारा शिक्षक रत्न सम्मान’- 2021, प्रेरणा परिवार, शाहजहांपुर, उ0 प्र0 से ’मार्गदर्शक सम्मान’, एवम जनवरी 2023 में शैक्षिक आगाज़ संस्था द्वारा पदम् श्री माधुरी बड़थ्वाल के करकमलों से राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान’ सहित अनेकों पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *