जीजीआईसी श्रीनगर में गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण संपन्न

गंगा की स्वच्छता को व्यवहार में लाने की जरूरत
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय गंगा दूतों का प्रशिक्षण गंगा स्वच्छता की शपथ के साथ संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में खिर्सू ब्लॉक के 50 गंगा दूतों ने शिरकत की।
राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्रीनगर में हुए प्रशिक्षण का प्रभारी प्रिंसिपल सुमनलता पंवार ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगा दूत पहले स्वयं अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं तभी पतित पावनी मां गंगा का संदेश आमजन तक पहुंच पाएगा।
डॉ. आलोक सागर गौतम ने गंगा दूतों को जानकारी देते हुए बताया कि गंगा का दूषित होना मनुष्य के लिए खतरे का संकेत है। इस पर गौर करने की जरूरत है। लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने गंगा दूतों की भूमिका पर जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि गंगा मां अपने पहले के रूप में दिखे इसके लिए जनचेतना की आवश्यकता है व जनचेतना जगाने का यह कार्य गंगा दूतों द्वारा किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ0 सरिता उनियाल व डॉ0 लता पांडे द्वारा नमामि गंगे के माध्यम से नमामि गंगे संरक्षण की जानकारी साझा की। इस दौरान प्रशिक्षक योगम्बर पोली ने गीतो के माध्यम से गंगा संरक्षण की आवश्यकता पर युवाओं का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अजय कुमार, जीआईसी श्रीनगर प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा सहित कमलेश बलूनी, अमर सिंह नेगी तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कविता, ज्योति व अन्य उपस्थित थे।