जीजीआईसी ऋषिकेश में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में परीक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने छात्राओं को परीक्षा पर चर्चा के तहत छात्राओं की हौसलाफजाई की। उन्होंने जोर देते हुए कहा समय प्रबंधन जरूरी है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करने और इसके लिए कड़ी मेहनत का आहवान किया।
उन्होंने स्कूल की बेहतरी के लिए हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया। चिकित्साधिकारी डा. विनय कुड़ियाल ने छात्राओं की हौसलाफजाई की। कहा कि परीक्षा को भार की तरह से न लें। सतत पढ़ाई पर फोकस रखें। स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया।
उन्होंने स्कूल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। इस मौके पर परीक्षा पर चर्चा के तहत आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्राओं और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कमला नेहरू पुरस्कार के चेक भी बांटे गए। वर्ष भर की गतिविधियों के आधार पर मदर टेरेसा सदन को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम का संचालन उमा पाटनी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता दिनेश सती, सुमित पंवार, शिव कुमार गौतम, कौशल बिजल्वाण आदि मौजूद थे।
परीक्षा पर चर्चा के सुबह के सत्र में नगर निगम में क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा, पीटीएस अध्यक्ष नीता बगियाल, पूर्व अध्यक्ष रितु शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी बोर्ड परीक्षा हेतु छात्राओं को शुभकामनाएं दी।