एडी माध्यमिक ने किया जीजीआईसी ऋषिकेश का औचक निरीक्षण

एडी माध्यमिक ने किया जीजीआईसी ऋषिकेश का औचक निरीक्षण
Spread the love

स्कूल की बेहतरी को टीम वर्क जरूरीः बिष्ट

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। मंडलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफल होने के टिप्स दिए और शिक्षकों को स्कूल की बेहतरी के लिए टीम वर्क के तहत काम करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को एडी माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट जीजीआईसी, ऋषिकेश पहुंचे। एडी सीधे एक कक्षा में जा पहुंचे। यहां वो छात्राओं से रूबरू हुए। उनकी पढ़ाई के बारे में जाना। पढ़ाई में आ रही समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया। साथ ही जीवन में सफलता के टिप्स दिए।

कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी आदतें भी सफलता के लिए जरूरी हैं। जीवन में परीक्षा में मिले नंबरों से अधिक महत्वपूर्ण ये होता है कि आपने स्कूल/कॉलेज और समाज से क्या-क्या अच्छा सीखा। उस अच्छाई का उपयोग आप जीवन में कैसे कर रहे हैं। साथ ही छात्राओं को निःशुल्क दिए गए टैबलेट के उपयोग के बारे में भी बताया।

शिक्षकों के साथ बैठक में एडी बिष्ट ने दो टूक कहा कि स्कूल की बेहतरी के लिए टीम की तरह काम करें। सप्ताह में एक दिन ऐसा रखें कि छात्राओं के साथ उनकी पढ़ाई से संबंधित समस्या को सुने। उसे सही से एड्रेस करें। कक्षा छह से 12 वीं तक अंग्रेजी विषय की किताब और पाठयक्रम तक सीमित न रहें।

छात्राओं को क्रमबद्ध तरीके से अंग्रेजी में उपयोग होने वाले सामान्य शिष्टाचार के शब्दों और वाक्यों के बारे में बताएं। प्रैक्टिस कराएं। इससे अच्छा माहौल बनेगा और बदलाव दिखने लगेगा।

बाद में एडी माध्यमिक बिष्ट ने शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ भी बैठक की। स्कूल के अभिलेखों का अवलोकन किया। जरूरी दिशा निर्देश भी दिए और टैबलेट योजना के बारे में जानकारी ली।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *