जीजीआईसी ऋषिकेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एनएसएस इकाई के बैनर तले श्रमदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार एक अक्तूबर को राजकीय बालिका इंटर कालेज में एनएसएस इकाई ने श्रमदान किया। सेवित क्षेत्र वार्ड नंबर 10 में स्वयं सेवियों ने लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया।
श्रमदान में एनएसएस की स्वयं सेवियों और और शिक्षिकाओं ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत झाड़ियां काटी गई, घास उखाड़ी गई और प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर डंपिग जोन में डाला गया। इस मौके पर एनएसएस की प्रभारी निर्मला रावत समेत अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।
Swachhata hi Seva hai
Ek Kadam swachhata ki or jai hind🇮🇳🇮🇳