जीजीआईसी रानीपोखरी की प्रिंसिपल का तबादला
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रानीपोखरी की प्रिंसिपल गीता जयसवाल का शासन ने प्रशासनिक आधार पर तबादला जीजीआईसी काशीपुर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि जुलाई में शासन ने जीजीआईसी, रानीपोखरी की प्रिंसिपल गीता जयसवाल का तबादला प्रशासनिक आधार पर जीजीआईसी बेतालघाट कर दिया था। इसके विरोध में स्वास्थ्य कारण के साथ जयसवाल कोर्ट पहुंच गई थी।
इस पर कोर्ट ने उनके प्रशासनिक आधार पर हुए तबादले में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता वाले क्षेत्र में विचार करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए थे।
विभाग ने इस पर अमल करते हुए गीता जयसवाल के प्रशासनिक आधार पर किए गए तबादला आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें अब जीजीआईसी, काशीपुर भेजा दिया है। शनिवार को श्रीमती जयसवाल जीजीआईसी, रानीपोखरी से कार्यमुक्त भी हो गई।
स्कूल के प्रिंसिपल का प्रभार संभालने वाली शिक्षिका अलका अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि जीजीआईसी, रानीपोखरी में प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं में बीच सामंजस्य के अभाव की शिकायतें समय-समय पर विभाग के पास पहुंचती रही हैं। यही नहीं अभिभावकों ने भी प्रिंसिपल के व्यवहार को लेकर शिकायत की थी।